लहसुन का मुरब्बा सेवन करने से क्या क्या लाभ मिलते हैं :-
लहसुन के मुरब्बा सेवन करने से हमारे शरीर को कई सारे लाभ मिलते हैं । इन लाभों की जानकारी भी हम इसी पोस्ट में दे रहे हैं ।1 :- इसके सेवन से शरीर में पैदा होने वाले वात के रोग जैसे कि जोड़ों का दर्द, माँसपेशियों में खिंचाव और जकड़न, नसों की कमजोरी आदि रोग नष्ट होते हैं ।
2 :- इसके सेवन से शरीर के बल में वृद्धि होती है और यह बढ़ती उम्र के साथ शरीर के कमजोर पड़ने की प्रक्रिया को मंद करता है जिससे बुढ़ापे के लक्षण जल्दी नही आते हैं ।
3 :- नपुँसकता दूर करके काम शक्ति बढ़ाने में इस मुरब्बे का बहुत अच्छा लाभ होता है । इसके सेवन से पुरुषों की स्तम्भन शक्ति बढ़ती है ।
4 :- लहसुन का मुरब्बा सेवन करने वाले की त्वचा चर्म रोगों से मुक्त हो जाती है और चेहरे पर एक विशिष्ट आभा उत्पन्न होती है ।
5 :- पेट में गैस की समस्या के लिये भी इस मुरब्बे का सेवन करके गरम पानी पीने से बहुत लाभ मिलता है ।
इस लेख में दी गयी सभी जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित है, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इनको प्रयोग करने की हम आपको सलाह देते हैं । ध्यान रखें कि आपका चिकित्सक आपके शरीर और रोग को सबसे बेहतर समझता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नही हो सकता है ।
लहसुन का मुरब्बा बनाने और उसके सेवन करने से मिलने वाले लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के सम्बंध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर बताइयेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें