सोमवार, 28 दिसंबर 2020

गेहूँ के ज्वारे के रस का कब्ज में प्रयोग

गेहूँ के ज्वारे के रस का कब्ज में प्रयोग :-

गेहूँ के ज्वारे के रस का सेवन कब्ज के पुराने रोगी को भी बहुत ही ज्यादा लाभकारी रहता है । वैसे तो पूरे पाचन तंत्र के लिये यह बहुत अच्छा रहता है किंतु आँतों की कार्यशीलता को बढ़ाने के लिये इसका असर बहुत विशिष्ट रहता है । इसके सेवन से अग्निमांध दूर होकर भोजन का समुचित पाक होता है और कब्ज की व्याधि दूर होती है ।

गेहूँ के ज्वारे के रस का प्रयोग कैन्सर के रोग में :-

कैन्सर पर गेहूँ के ज्वारे के रस की चिकित्सा बहुत सफल सिद्ध हो रही है । कुछ शोधों में यह बात निकल कर सामने आयी है कि कैन्सर के रोग में कोशिकाओं की जो अनियन्त्रित वृद्धि होती है वह वृद्धि गेहूँ के ज्वारों के रस से प्राप्त होने वाले जीव द्रव्यों के द्वारा नियन्त्रण में आ जाती है । गेहूँ के ज्वारों का रस कोषाणुओं से विजातीय द्रव्यों को खत्म कर उनकों सुदृढ़ता और सम्बलता प्रदान करता है । गेहूँ के ज्वारे के रस से मिलने वाले स्वास्थय लाभों की जानकारी वाले इस लेख में दिये गये सभी प्रयोग हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं । फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इनको प्रयोग करने की हम आपको सलाह देते हैं । आपका चिकित्सक आपके शरीर और रोग के बारे में सबसे बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नही होता है । ध्यान रखें कि घरेलू नुस्खे किसी रोग की सम्पूर्ण चिकित्सा का विकल्प नही होते हैं । अपने रोगों की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिये अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श करें । गेहूँ के ज्वारे के रस से मिलने वाले स्वास्थय लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हो तो हमें कमेण्ट के माध्यम से जरूर बतायें ।

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें