हल्दी वाले दूध से दूर होती है थकान और दर्द
शरीर में थकान और दर्द की समस्या किसी को भी हो सकती है । लगातार ज्यादा काम करने से अथवा किसी मौके विशेष पर शारीरिक श्रम ज्यादा हो जाने से शरीर की माँसपेशियों और हड्डियों एवं जोड़ों में दर्द होने लगता है । शारीरिक श्रम के कारण पैदा होने वाले दर्द और थकान को दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध बहुत ही ज्यादा लाभकारी रहता है । इसके अलावा शरीर में वायु दोष बढ़ जाने के कारण पैदा होने वाले संधि शूल के रोग जैसे कि अर्थ्राइटिस, फ्रोजन शोल्डर, गठिया आदि के रोगों में भी फायदा करता है । जिन लोगों के घुटनों में चट चट की आवाज आने लगी है वो लोग भी यदि नियमित तौर पर हल्दी वाले दूध का सेवन करें तो उनको काफी आराम महसूस होने लगता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें