हल्दी वाला दूध लाभकारी है सर्दी जुखाम की समस्या में
सर्दी और जुखाम की समस्या अक्सर संक्रमण के कारण अथवा ठण्ड लग जाने के कारण होती है । इसके अलावा सर्द गर्म के फर्क के कारण भी बहुत सारे लोग सर्दी और जुखाम की समस्या से परेशान देखे जाते हैं । जुखाम के रोग में मुख्य समस्या नासिका की आन्तरिक भाग में सूजन आने के कारण होती है जिससे बहुत ज्यादा इरिटेशन महसूस होती है और साँस लेने में दिक्क्त होने लगती है जिसके कारण रोगी मुँह से साँस लेने लगता है । खाँसी के रोग में फेफड़ों में कफ भर जाने के कारण अथवा संक्रमण के कारण रोगी में इंफेक्शन के लक्षण देखे जाते हैं । इन दोनों ही समस्याओं में हल्दी वाला दूध आपको फायदा करता है । आगे की स्लाइड में बात करेंगें इस हल्दी वाले दूध के सेवन के सही समय के बारे में ।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें