रविवार, 27 दिसंबर 2020

स्वस्थ होने का लक्षण है भूख लगना और तृप्ति होना

स्वस्थ होने का लक्षण है भूख लगना और तृप्ति होना


स्वास्थय को जाँचने का सबसे पहला जो मानक है वह होता है आपकी भूख । शरीर में कोई भी रोग होने पर भूख के ऊपर असर पड़ सकता है । स्वस्थ व्यक्ति को भूख खुलकर लगती है और अपने प्राकृतिक समय पर लगती है । जो व्यक्ति स्वस्थ होता है उसको भोजन में पूरी तरह से रूचि होती है और भोजन करने के बाद तृप्ति का अनुभव होता है और पेट में भारीपन नही आता है । अस्वस्थ व्यक्ति को अक्सर भूख खुलकर नही लगती है और रूचिकारक भोजन सामने आने पर भी उसका खाने का मन नही करता है । याद रखिये कि भोजन का समय नियमित होना चाहिये और दिन में 2 बार अथवा तीन बार भोजन करना स्वस्थ होने की निशानी मानी जाती है । यदि आप इससे ज्यादा बार भोजन करते हैं और बार बार खाते रहते हैं तो यह रोगी होने का सूचक होता है । ज्यादा खाने से सम्बन्धित भस्मक नामक रोग का भी आयुर्वेद में वर्णन किया गया है । आगे की स्लाइड में हम जानेंगें स्वस्थ होने के दूसरे लक्षण के बारे में ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें