सोमवार, 28 दिसंबर 2020

कब्ज अनेक रोगों की जड़ है इसको उखाड़ फेंके

कब्ज अनेक रोगों की जड़ है इसको उखाड़ फेंके

कब्ज स्वयं में तो सुनने में एक सामान्य सा रोग लगता है किन्तु यह बहुत सारे दूसरे रोगों की जड़ होता है । यदि किसी को कब्ज की समस्या है तो उसको शरीर में बहुत सारे दूसरे रोग हो जाने की सम्भावना हो जाती है । इसलिये जरूरी हो जाता है कि जितना जल्दी इसका इलाज कर लिया जाये उतना ही उचित है । कब्ज को बहुत जल्दी तोड़कर कुछ ही घण्टों में पेट साफ करवा देने वाली बहुत सी दवाओं के बारे में आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है पेट साफ ना होने की समस्या का समाधान कुछ घरेलू नुस्खों के द्वारा भी किया जा सकता है । इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे प्रभावशाली घरेलू प्रयोगों की जानकारी दे रहे हैं ।

कब्ज का इलाज कर सकते हैं पानी से :-

ताँबे के बरतन में आधा लीटर पानी भरकर रात भर के लिये रख दें । सुबह उठकर बासी मुँह इस पानी को घूँट घूँट कर पीलें । इस तरह से नियमित इस जल का सेवन करने से कब्ज की समस्या में स्थायी आराम मिल जाता है ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें