माइग्रेन से आराम मिलेगा इन चीजों से मालिश तो कीजिये जरा
माइग्रेन का रोग आज के समय में एक बहुत ही प्रमुख बीमारी के रूप में फैला हुआ है । हर तीसरे या चौथे व्यक्ति को माइग्रेन की समस्या से पीड़ित देखा जाता है । माइग्रेन के इलाज के लिए काफी सारे इलाज और थेरेपी मौजूद हैं लेकिन हर बार इनसे लाभ नही मिलता है । ऐसी दशा में रोगी को कई बार आराम महसूस होता भी है और कई बार नही भी होता है । लेकिन एक चीज है जो हमेशा ही रोगी को फायदा देती ही है, चाहे वह माइग्रेन का दर्द हो या साधारण सिर का दर्द और वह है मालिश । आयुर्वेद में मालिश को दर्द से आराम देने वाला और रसायन माना जाता है । इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी विशेष मालिश के बारे में बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप माइग्रेन के दर्द से काफी अच्छा आराम पा सकते हैं । आगे की स्लाइड में हम आपको कुछ ऐसे विशेष द्रव्यों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मालिश माइग्रेन के रोगियों को बहुत अच्छा आराम देती है । तो चलिये शुरू करते हैं और आगे की स्लाइड पर चलते हैं ।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें