सोराइसिस में लाभकारी है ओटमील:-
ओटमील के पाउडर को अपने नहाने के पानी में मिलाकर नहाने से
सोराइसिस के रोग में सूखी पड़ती त्वचा को नमी मिलती है जिस कारण से खुजली और सूजन में कमी आती है । ओटमील के एक कप पाउडर को गुनगुने पानी से भरे टब में घोलकर 20 मिनट के लिये इस पानी में बैठ जायें । ध्यान रखें कि रोग वाला हिस्सा पानी के अन्दर रहे । 20 मिनट के बाद बाहर निकलकर सूती तौलिये से शरीर को दबा दबा कर पोंछ लें, रगड़कर शरीर को नही सुखाना है । इसके बाद शरीर पर कोई हर्बल मॉइस्चराइजर लगायें । इस तरह से यह स्नान रोज एक बार करना है ।
सोराइसिस में लाभकारी है सेब का सिरका :-
सेब का सिरका शरीर, त्वचा और खून का पी०एच० स्तर को सुधारता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है । इसके सएवन से शरीर की खुजली और सूजन में भी आराम मिलता है । सेवन करने के लिये एक गिलास ताजे पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर रोज दो बार सेवन करें ।
सोराइसिस पर लगाने के लिये भी इसको प्रयोग किया जा सकता है । एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर
सोराइसिस वाले स्थान पर रूई के फाहे से लेप करें । रोज एक या दो बार कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें