सोराइसिस में लाभकारी है आइस पैक :-
आइस पैक के प्रयोग से भी जलन और सूजन में आराम मिलता है । यह नसों को कुछ देर के लिये सुन्न करके दर्द के संकेतों को दिमाग तक पहुँचने को बन्द करता है जिस कारण से दर्द का अहसास कम होता है ।
सोराइसिस में लाभकारी है सेंधा नमक :-
त्वचा से जुड़े सभी रोगों में सेंधा नमक को लाभकारी पाया जाता है । साधारण नमक जहॉ त्वचा के लिये बहुत हानिकारक होता है सेंधा नमक उतना ही लाभकारी सिद्ध होता है । खाने में प्रयोग करने के साथ साथ इसको नहाने के पानी में मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है । इसके पानी से सप्ताह में दो बार नहाना पर्याप्त होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें