गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

सोराइसिस में लाभकारी है लहसुन

सोराइसिस में लाभकारी है लहसुन :-

लहसुन एण्टीओक्सीडेण्ट का अच्छा स्रोत है और सूजन को दूर करने के लिये सबसे अच्छी औषधियों के रूप में जाना जाता है । इसके सेवन से त्वचा पर सूजन लाने वाला लाइपोक्सीजिनेस नामक एन्जाइम नष्ट हो जाता है । साथ ही इसकी जीवाणुनाशक प्रकृति के कारण यह इन्फेक्शन को भी रोकता है । एलोवेरा के गूदे के साथ लहसुन का पेस्ट मिलाकर सोराइसिस पर लेप करके पाँच मिनट के लिये छोड़ दें और फिर उसको साफ कर दें । इस प्रयोग को रोज किया जा सकता है । रोज सुबह 2 कली लहसुन का भी सेवन किया जा सकता है ।

सोराइसिस में लाभकारी है जैतून का तेल :-

जैतून का तेल लगाने से त्वचा मुलायम और नम बनती है साथ ही यह त्वचा की उतरने वाली परत की रफ्तार को कम करता है । जैतून के तेल को हल्का गरम करके सोराइसिस से प्रभावित स्थान पर रोज एक या दो बार हल्की मालिश करनी चाहिये ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें