सोराइसिस में लाभकारी है हल्दी :-
हल्दी में पाया जाने वाला कुरक्यूमिन नामक केमिकल कम्पाउन्ड सूजन और दर्द को खत्म करने में प्रभावी होता है इसके अलावा हल्दी एक बहुत अच्छा एण्टीऑक्सीडेण्ट भी होता है ।
सोराइसिस के रोगी हल्दी का सेवन गाय के दूध में घोलकर कर सकता है । हल्दी को उबालकर ठण्डे किये गये पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर भी
सोराइसिस से प्रभावित हिस्से पर लेप किया जा सकता है ।
सोराइसिस में लाभकारी है मुलहठी :-
मुलहठी की जड़ में ग्लाइसिरिझिन नामक कम्पाउन्ड पाया जाता है जो त्वचा पर आने वाली लालिमा और सूजन को कम करने में प्रभावी होता है । इसके सेवन से त्वचा की खुजली और परत उतरने का समाधान मिलता है । मुलहठी का चूर्ण रोज दो बार 5-5 ग्राम किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें