गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

सोराइसिस में लाभकारी है ग्लीसरीन

सोराइसिस में लाभकारी है ग्लीसरीन :-

ग्लीसरीन त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ साथ आवश्यक नमी भी प्रदान करती है । सोराइसिस से प्रभावित शरीर के हिस्से पर ग्लीसरीन का लेप करने से त्वचा की सेहत सुधरती है । हर आठ घण्टे के बाद त्वचा पर ग्लीसरीन का लेप करते रहना चाहिये ।

सोराइसिस में लाभकारी है एलोवेरा :-

एलोवेरा का गुदा त्वचा में होने वाली खारिश के लिये बहुत अच्छा तत्व होता है । यह त्वचा पर एक रक्षक परत बना देता है जिस कारण रोग के ठीक होने में विशेष मदद मिलती है । त्वचा पर रोज दो बार एलोवेरा के गूदे का लेप जरूर करना चाहिये । सोराइसिस के रोग में लाभ करने वाली दस चीजों की जानकारी वाले इस लेख में दिये गये सभी घरेलू प्रयोग हमारी समझ में पूरी तरह से हानिरहित हैं, फिर भी आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इनको सेवन करने की हम आपको सलाह देते हैं । ध्यान रखिये कि आपका चिकित्सक ही आपके शरीर और रोग को सबसे बेहतर समझता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नही होता है । सोराइसिस के रोग में लाभ करने वाली दस चीजों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के सम्बन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर बताइयेगा ।

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें