सोराइसिस के रोग में लाभकारी होती हैं ये दस चीजें
सोराइसिस त्वचा में होने वाला एक हठी रोग होता है जिसमें त्वचा परत दर परत उतरती जाती है । सफेद रंग की चमकदार झिल्ली के रूप में उतरती त्वचा रोगी को शारीरिक रूप से तो बीमार बनाती ही है मानसिक रूप से भी परेशान करती है । इस रोग का सही कारण अभी तक ज्ञात नही हो सका है फिर भी कुछ लोग इसको फंगल इन्फेक्शन के कारण होने वाला रोग मानते हैं और कुछ रोग इसको शरीर की रोग प्रतिरोधी शक्ति से जुड़ा हुआ रोग मानते हैं । वैसे तो इस रोग की समुचित चिकित्सा लगभग सभी मुख्य चिकित्सा पद्धतियों में उप्लब्ध है लेकिन यह रोग ठीक बहुत धीमी गति से होता है । सोराइसिस के रोग में रोगी की त्वचा कभी तेजी से उतरने लगती है और कभी ऐसा लगता है जैसे कि अभी तो बहुत अच्छा आराम हो गया है । लेकिन यह रोग बार बार लौट कर आता रहता है । इस रोग का कष्ट वह ही समझ सकता है जो इस रोग का भुक्तभोगी होता है । जब इस रोग के लक्षण बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं तो रोगी चाहते कोई ऐसा समाधान जो रोगी को कुछ अच्छा आराम आ सके । इस लेख में हम आपको बता रहे हैं दस उन चीजों के बारे में जो किसी भी चिकित्सा के साथ आपको
सोराइसिस के रोग में आराम देने में बहुत मदद करती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें