शनिवार, 15 मई 2021

वायरल बुखार के प्रमुख लक्षण

वायरल बुखार के प्रमुख लक्षण :-

वैसे तो वायरल फीवर में सामान्य बुखार की तरह शरीर का तापक्रम बढ़ जाता है और रोनी को पूरे शरीर में जलन जैसा एहसास होते रहता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति के अनुसार लक्षण कम अथवा अधिक उग्रता के साथ में नजर आते हैं। ऐसे जरूरी हो जाता है कि कम लक्षण वाले बुखार की सही पहचान करके जल्दी से जल्दी उचित इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कि संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़कर कोई गंभीर स्थिति ना पैदा कर सकें। बच्चों में वायरस का संक्रमण जल्दी होते हुए देखा जाता है क्योंकि छोटे बच्चों की इम्युनिटी पावर अपेक्षाकृत रूप से कमजोर पाई जाती है। इसरो के प्रमुख लक्षणों में पूरे शरीर में थकान का अनुभव, खांसी और जुकाम का होना, उल्टी एवं दस्त का रोग होना तथा संक्रमण गंभीर होने पर डिहाइड्रेशन की समस्या के लक्षण सामने आते हैं। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, टीचर के ऊपर चकत्ते पड़ना, गले में दर्द होना, कभी गर्मी और कभी सर्दी का अनुभव होना, सिर में दर्द तथा सीने एवं नाक में भारीपन का अनुभव होना, आंखों का बहुत ज्यादा लाल हो जाना तथा आंखों में जलन रहना आदि लक्षण सामान्य रूप से सामने आते हैं। आमतौर पर वायरल फीवर के लक्षण तीन-चार दिन से लेकर के 14 दिन तक बने रहते हैं इतने समय में शरीर वायरस संक्रमण से अपने आप को स्वस्थ कर लेता है। लेकिन जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है उनको सामान्य तौर पर चिकित्सकीय परामर्श एवं औषधि उपचार की जरूरत बनी रहती है। आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं वायरल फीवर से बचाव के उपायों के बारे में।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें