सोमवार, 28 जून 2021

बार बार कलर लगाने से बचें

बार बार कलर लगाने से बचें :-

आज के समय में बालों के लिए सबसे बड़े दुश्मन का नाम यदि लिया जाये तो वह है हेयर कलर । 80-90 के दशक में बालों की सफेदी को छिपाने के लिये ही कलर लगाया जाता था और उसमें भी अधिकतर मेंहंदी का प्रयोग किया जाता था । आजकल बालों के लिए बहुत सारे कलर का बाजार सज चुका है उनमें से कुछ बालों को काला रंगते हैं और कुछ और भी बहुत सी अजीब अजीब शेड । इनमें अलग अलग रंगत पैदा करने के लिए बहुत सारे कैमिकल का प्रयोग किया जाता है । भले ही अधिकतर कम्पनी आज दावा करने लगी हैं कि उनके रंग पूरी तरह हर्बल और पैराबीन वा अमोनिया फ्री हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बिना कैमिकल के कोई भी उत्पाद बालों को रंग नही सकता है । उसमें भी जिनको हर एक दो हफ्ते बाद नयी शेड ट्राई करने का शौक है उनके बालों को बहुत ही ज्यादा समस्याएं पैदा होने लगती हैं जैसे कि स्कैल्प का ड्राई होना, बालों की नैचुरल टोन खत्म होना और बालों का दोमुँहा होना । ऐसे में यदि आपको पहले से ही हेयर स्प्लिट होने की समस्या है तो आपको अपने बालों को कलर करने से बचना चाहिये ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें