मंगलवार, 29 जून 2021

जोड़ों के दर्द के प्रमुख कारण क्या होते हैं

जोड़ों के दर्द के प्रमुख कारण क्या होते हैं :-

इन कारणों को समझने से पहले ये जानना बहुत जरूरी होता है कि जोड़ों का दर्द होता कितनी तरह का है और किस दशा में इसकी गम्भीरता कितनी होती है। जोड़ों के दर्द का पहला प्रकार होता है कोई चोट या टक्कर आदि लग जाने पर पैदा हुआ दर्द जो कि कुछ समय में अपने आप ठीक होने लगता है लेकिन यदि चोट जोर से लगी हो और जोड़ की संरचना में कुछ खराबी आ जाये तो यह थोड़ा लम्बे समय तक आपको परेशान कर सकता है। दूसरा प्रकार होता है किसी बीमारी के बाद या कुपोषण के कारण पैदा हुई कमजोरी के कारण जोड़ों में पैदा होने वाला दर्द। इस तरह का दर्द सही परहेज और पौष्टिक आहार का सेवन करने से ठीक हो जाया करता है। कुछ रोगियों और खासकर महिलाओं में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियॉ कमजोर होने से भी जोड़ों में दर्द होने लगता है और इसकी चिकित्सा के लिए कैल्शियम सपलीमेन्ट के साथ दर्द निवारक दवाओं की भी जरूरत पड़ने लगती है। जोड़ों के दर्द का सबसे गम्भीर प्रकार होता है गठिया, गाउट, साइटिका, फ्रोजन ज्वाइंट, आर्थराइटिस आदि के कारण बनने वाला दर्द जो कि उचित इलाज और सही लाइफ स्टाइल को मैनेज करके काफी हद तक कण्ट्रोल किया जा सकता है । यहॉ तक की जानकारी बहुत अहम है और आपको ये जाहिर करने का कार्य करती है कि आपके रोग का कारण और उसके ठीक होने की सही दिशा क्या होनी चाहिये । आगे की स्लाईड में हम जानकारी करेंगें जोड़ों में दर्द होने पर आपको आराम देने वाले कुछ बहुत ही कामयाब सरल घरेलू उपायों के बारे में ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें