योगराज गुग्गुलु एवं महायोगराज गुग्गुलु :-
जब भी आयुर्वेद में ज्वाइंट पेन को मैनेज करने की बात आती है और किसी अच्छी औषधि के बारे में सोचा जाता है तो योगराज गुग्गुलु और महायोगराज गुग्गुलु का नाम सबसे प्रमुखता के साथ लिया जाता है। योगराज गुग्गुलु में जहॉ आयुर्वेदिक दर्द निवारक जड़ी बूटियों का मुख्य प्रयोग होता है और नये दर्द की दशा में इसका कम्प्लीट कोर्स करना लाभकारी रहता है । महायोगराज गुग्गुलु में दर्द निवारक जड़ी बूटियों के साथ साथ कुछ दिव्य भस्मों का भी संगठन रहता है । इसका प्रयोग पुराने और अधिक जटिलता के कारण बढ़े हुए रोग में दर्द से अच्छा और प्रभावी आराम पाने के लिए किया जाता है । इन दोनों ही टेबलेट की सामान्य मात्रा नॉर्मल व्यस्क व्यक्ति के लिए एक से दो गोली दिन में दो अथवा तीन बार गुनगुने पानी अथवा रास्नासप्तक क्वाथ के साथ रहती है। वैसे तो मार्केट में बहुत सी छोटी बड़ी कम्पनी की ये दवायें मिल जाती हैं लेकिन इनका पूरा फायदा तभी मिलता है जब इनको किसी ट्रस्टेड कम्पनी का खरीदा जाये । Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें