जोड़ों के दर्द की आयुर्वेदिक चिकित्सा
इससे पहले की स्लाइड्स में बताये गये घरेलू प्रयोग और आयुर्वेदिक दवाओं के नियमित पूर्ण परहेज के साथ सेवन करने से जोड़ों के दर्द की समस्या में आमतौर पर बहुत अच्छा आराम मिलते हुए देखा जाता है। किंतु रोग के पुराने हो जाने पर अथवा ज्यादा गम्भीर प्रकृति वाला हो जाने पर घरेलू नुस्खे एवं सरल औषधियॉ उतना अच्छा आराम नही दे पाती हैं जितना की एक सही आयुर्वेदिक परामर्श एवं आयुर्वेदिक इलाज से मिल पाता है। जोड़ों के दर्द से आराम पाने हेतु आयुर्वेदिक च्कित्सा के लिए आप प्रकाशित आयुर्वेद मेरठ के क्लीनिक पर मरीज को दिखाकर अथवा कोरियर द्वारा उत्तम दवायें प्राप्त कर सकते हैं। इस रोग के पुराना हो जाने पर लगभग 8 महीने तक दवायें खानी पड़ती हैं और एक महीने के इलाज का खर्च 1800-2000 रूपये के करीब का बैठता है। अधिक जानकारी के लिए आप 8899047087 पर सम्पर्क कर सकते हैं।धन्यवाद :-
जोड़ों के दर्द की समस्या से समाधान से जुड़ा यह लेख आपको अच्छा और लाभकरी लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही सही जानकरी किसी जरूरतमंद तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस पोस्ट के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हो तो हमको कमेण्ट के माध्यम से सूचित जरूर कीजियेगा । Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें