शनिवार, 10 जुलाई 2021

अदरक और शहद के सामने हार जाते हैं रोग, कैसे उठायें फायदा

अदरक और शहद के सामने हार जाते हैं रोग, कैसे उठायें फायदा

अदरक और शहद आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही प्रयोग किये जाने वाले प्राकृतिक उपहार हैं। अदरक का वर्णन आयुर्वेद में शुण्ठी के नाम से मिलता है जबकि शहद को मधु के नाम से आयुर्वेद में जाना जाता है। अदरक का प्रयोग बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाओं को तैयार करने के लिए किया जाता है और शहद की गणना पंचामृत में की गयी है। अपने अपने गुणकर्मों के आधार पर शहद और अदरक शरीर में बहुत सारी बीमारियों से लड़ने का कार्य करते हैं और जब शहद और अदरक को एक साथ मिलाकर सेवन किया जाता है तो यह कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लाभ करता है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको शहद और अदरक को एक साथ सेवन करने से मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें शहद और अदरक को एक साथ मिलाकर खाने से मिलने वाले फायदों के बारे में।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें