जोड़ों में तेज दर्द होना :-
शरीर के छोटे और बड़े सभी जोड़ों में तेज दर्द का होना और दर्द की तीव्रता असहनीय होना चिकनगुनिया के बुखार का मुख्य लक्षण है। दर्द इतना ज्यादा होता है कि अच्छा भला पहलवान व्यक्ति भी किसी तरह की मूवमेंट करने में बहुत ज्यादा कठिनाई महसूस करता है। जोड़ों का दर्द इतना ज्यादा तेज और बेचैनी पैदा करता है कि रोगी मुख्य समस्या तेज बुखार से राहत पाने की जगह दर्द से पहले आराम पाना चाहता है। कुछ रोगियों में दर्द के साथ साथ जोड़ों पर सूजन की समस्या भी आती है और दर्द की यह समस्या भी कई दिन तक यहॉ तक की बुखार ठीक होने के बाद भी बनी रहती है।स्किन पर रैसेज पड़ना :-
वैसे तो यह जरूरी नही है कि चिकनगुनिया के सभी रोगियों के शरीर पर स्किन पर चकते और रैशेज पड़ें लेकिन लगभग 30 प्रतिशत लोगों में ऐसा देखा जाता है कि चिकनगुनिया का बुखार होने पर रैशेज और त्वचा पर लाल रंग के चकते पड़ने लगते हैं। आमतौर पर बुखार के कुछ दिन बीत जाने पर ये चकते देखने में आते हैं और कई बार इनमें खुजली भी होने लगती है। खासतौर पर ये चकते चेहरे, पीठ, पेट, जांघों पर ज्यादा होते हैं। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें चिकनगुनिया के बुखार में कारगर कुछ उपयोगी सरल प्रयोगों के बारे में। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें