हरसिंगार के पत्ते हैं कारगर :-
हरसिंगार का पेड़ देश में सभी जगह मिल जाता है। इस पेड़ के ताजे पत्ते तोड़कर उनको कूट लीजिये और पानी के छींटे मारकर पेस्ट तैयार कर लीजिये। इस पेस्ट को जोड़ों पर मलने से दर्द में आराम मिलता है। साथ ही इन पत्तों का काढ़ा पकाकर भी दिन में दो तीन बार पिया जा सकता है। दर्दनिवारक तेल की मालिश से भी अच्छा लाभ मिलता है। चिकनगुनिया के रोगी को यह ध्यान रखना चाहिये कि ज्यादा दर्द निवारक दवाओं का सेवन ना करें और एसपिरिन का सेवन तो हरगिज भी ना करें। चिकनगुनिया के बुखार के लक्षण और सरल प्रयोगों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें