मासिक चक्र के रोग :-
यदि मासिक धर्म नियमित नहीं होता तो वह कई रोगों का कारण बनता है।1:- Amenorrhea या मासिक-धर्म का न होना :-
आयुर्वेद में इसे अनार्तव कहा जाता है। इसका प्रमुख लक्षण है पीरियड्स का न होना। Puberty से पहले, Menopause के बाद, Pregnancy में और Breast -feeding के महीनों में पीरियड्स का न होना सामान्य है लेकिन puberty की आयु आने के बाद भी और किसी ऊपर बताये कारण के न होने पर भी मासिक धर्म का न होना Amenorrhea कहलाता है। एक बार मासिक शुरू हो जाने के बाद और बिना किसी विशेष कारण के लगातार 3-6 महीने तक मासिक का ना आना भी amenorrhea में ही गिना जाता है। हरमोंस का स्राव सही ना होने, गर्भाशय में कुछ विकार होने मानसिक अवसाद की गम्भीर अवस्था और कुपोषण के कारण इस तरह की समस्या सामने आ सकती है और इस कण्डीशन में, महिला रोगों के किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श करना बहुत जरूरी रहता है। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें