मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

जलन और पेचिश में लाभकारी है चना

जलन और पेचिश में लाभकारी है चना :-

जिन लोगों को पेट में गर्मी के कारण जलन और बार बार पेचिश की समस्या रहती है उन लोगों को 20-30 ग्राम चनें रात को मिट्टी के बरतन में पानी में भिगोकर रखने चाहियें और सुबह के समय यह पानी खाली पेट पीना चाहिये । 10 दिन के अंदर ही पेट की गर्मी खत्म होने लगती है ।

चेहरे की झॉईयों को खत्म करता है चना :-

भुने चने को पीसकर उसमें शहद और हल्दी मिलाकर चेहरे पर रोज एक बार उबटन करने से चेहरे की झॉईयों की समस्या से काफी हद तक मुक्ति पायी जा सकती है । इसके अलावा कच्चे चने को पीसकर उसका आटा बनाकर गुलाबजल के साथ मिलाकर उबटन बनाकर शरीर के विभिन्न हिस्सों पर उबटन करने से त्वचा में चमक आती है। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें