मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

शीतपित्त के लक्षण

शीतपित्त के लक्षण :-

शीतपित्त अर्थात पित्ती उछलने का सबसे प्रमुख लक्षण होता है त्वचा पर लाल रंग के चकते पड़ जाते हैं जिनमें बहुत ज्यादा जलन और खुजली होती है और रोगी उनको जोर जोर से खुजाना चाहता है जिसके कारण बहुत ज्यादा बेचैनी का अनुभव होता है। रोगी को अक्सर यह शिकायत करते हुए देखा जाता है कि शरीर में अन्दर से कुछ चुभने जैसी फीलिंग हो रही है। रोग की तीव्रता अत्यधिक उग्र होने पर अथवा रोगी का चित्त कमजोर होने पर उल्टी, बेहोशी, बुखार होना, हाथ पैर ढीले पड़ जाने जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं। कई बार पित्त की तीव्रता के कारण रोगी को दस्त भी लग जाते हैं और रोगी प्यास का विशेष रूप से अनुभव करता है। इसके अलावा पेट में मरोड़, आंखों से पानी और सिर में दर्द की समस्या भी देखी जाती है। सबसे प्रमुख लक्षण यही रहता है कि त्वचा पर चकते जलन और खुजली। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें कि शीतपित्त अर्थात पित्ती उछलने की समस्या के मुख्य कारण क्या क्या होते हैं। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें