मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

शीतपित्त के कारण

शीतपित्त के कारण :-

शीतपित्त के मुख्य कारणों में शरीर के अन्दर पित्त की प्रवृत्ति का बढ़ना है। बहुत ज्यादा पित्तवर्धक आहार विहार का सेवन करने वाले व्यक्ति के शरीर में जब पित्त का प्रकोप हो जाता है और वह शीत गुणों वाले आहार विहार के सम्पर्क में आता है तो यह बाह्य शीत शरीर के अन्दर बढ़े हुए पित्त को डॉमिनेन्ट करने का प्रयास करता है और पित्त खुद को मुक्त रखने का प्रयास करता है जिसके कारण शरीर में शीतपित्त का प्रकोप बढ़कर त्वचा पर चकते आदि पड़ जाते हैं। अक्सर एलर्जी वा खराब पाचन के रोगी इस समस्या का ज्यादा सामना करते हैं। इन सबके अलावा किसी दवा आदि के रिएक्शन के कारण, बहुत अधिक मात्रा में नमकीन, मिर्चमसालेदार, बहुत ठण्डा खाने, ठण्डी जगह पर रहने और तेज गर्मी में से आकर एकदम ठण्डा पानी पीना और एसी के सामने बैठना आदि जैसी क्रियाएं शीतपित्त का कारण बन सकती हैं। आगे की स्लाइड में जानकारी करते हैं कि शीतपित्त की समस्या में कैसे आराम पाया जाये। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें