मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

शीतपित्त के इलाज के लिए जड़ी बूटियॉ

शीतपित्त के इलाज के लिए जड़ी बूटियॉ :-

शीतपित्त और एलर्जी के इलाज के लिए सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि रोग का कारण शरीर में बढ़ा हुआ पित्त और उसकी गर्मी तथा बाहर से शीत अर्थात अधिक ठण्ड का समागम है इसलिए ऐसी किसी भी कण्डीशन की चपेट में आने से बचना चाहिये। उसके अलावा विभिन्न तरह के एलर्जी कारक उत्प्रेरकों से भी आपको बचना चाहिये। डिब्बाबंद भोजन, नॉनवेज एवं मछली का सेवन नही करना चाहिये। कोला ड्रिंक, एल्कोहल का पूर्ण त्याग आपको कर देना चाहिये।
गुडूची घन वटी का सेवन शीतपित्त की दशा में बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा नीम की पत्तियों का सेवन करना और नीम के पत्तों को पीसकर लेप बनाकर शरीर पर लेपने से भी पित्ती उछलने से आराम मिलता है। इन सबके अलावा हल्दी पाउडर का उबटन गुलाबजल के साथ मिलाकर पूरे शरीर पर लगाने से पित्त का शमन होता है और त्वचा पर जलन शान्त होती है। नारियल पानी का सेवन और नहाने से पहले पूरे शरीर पर नारियल तेल से मालिश भी आराम देने वाली सिद्ध होती है।
शीत पित्त, अर्थात पित्ती उछलने के कारण लक्षण और इलाज में उपयोगी जड़ी बूटी की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

खाना खाने के कुछ नियम होते हैं, आप भी जान लीजिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें