तैयार करने का तरीका :-
इस दवा को तैयार करने का तरीका बहुत ही आसान है। वैसे तो इन सभी जड़ी बूटियों का बना बनाया पाउडर भी आपको मिल जाता है लेकिन हम आपको सलाह देते हैं कि साबुत जड़ी बूटी लाकर उसको धूप में सुखाकर खुद से ही इमामदस्ते में कूटकर पाउडर तैयार करें ताकि शुद्धता के बारे में आश्वस्त रहा जा सके। तीनों का चूर्ण बताई गयी मात्रा में लेकर रख लीजिये। लोहे की एक कढ़ाही में घी डालकर गर्म करें और उसमें इन सभी पाउडर को एक साथ डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और ठण्डा होने के लिए रख दीजिये। ठण्डा हो जाने के बाद इसमें देशी खाण्ड का चूर्ण बनाकर मिला दीजिये और अच्छे से एकसार मिला लीजिये। आगे की स्लाइड में हम बात करेंगे कि इसको सेवन कैसे करना है। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें