बुधवार, 10 नवंबर 2021

त्वचा को बनाता है एकदम मुलायम

त्वचा को बनाता है एकदम मुलायम :-

आयुर्वेद के अनुसार दूध स्किन को मृदुता प्रदान करता है और दूध में मौजूद प्राकृतिक चिकनाई स्किन को सबसे ज्यादा माफिक पड़ती है। यह ना सिर्फ त्वचा को मुलायम और स्मूद बनाती है बल्कि यह त्वचा में जरूरी नमी बनाये रखती है जो कि स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक नियमित कच्चे दूध से स्किन पर मसाज करने से बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को 70 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। कच्चा दूध सब जगह आसानी से उप्लब्ध भी होता है और बहुत कम मात्रा में लगने के कारण यह आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त खर्चा भी नही डालता है। आपने भी कभी कच्चे दूध से अपनी स्किन की मसाज की है तो हमको कमेण्ट करके जरूर बताइये।
कच्चे दूध से स्किन की मसाज करने से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

अलसी से गठिया, संधिवात, जोड़ों की सूजन और यूरिक एसिड को कण्ट्रोल करने का तरीका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें