स्किन का ग्लो वापस लाता है :-
आजकल बाहर का वातावरण इतना ज्यादा प्रदुषित होने लगा है कि चेहरे को धूल के साथ साथ धुऑ भी भरपूर मात्रा में झेलना पड़ता है इसके अलावा सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग और प्राकृतिक मौसम की लगातार मार पड़ने से चेहरे और स्किन का प्राकृतिक ग्लो खोने लगा है। दोस्तों दूध के अन्दर स्किन फ्रेण्डली पोषण भरपूर पाया जाता है और यह स्किन को हेल्दी लुक देने में सक्षम होता है। नियमित चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने से स्किन का ग्लो और चमक वापिस लौटती है।स्किन हो जाती है डिटॉक्स :-
चूंकि जब हम कच्चे दूध से अपनी स्किन की मसाज करते हैं तो स्किन की गहराइयों में मौजूद ऑक्सीडेटिंग फ्री रेडीकल तत्व दूध के संयोग से न्यूट्रलाइज हो जाते हैं और दूध में मौजूद चिकनाई के कारण आसानी से त्वचा से बाहर निकल जाते हैं जिसके कारण डिटॉक्स हो जाती है। यही नही दूध स्किन में बनने वाले अतिरिक्त पिगमेंट को भी समाप्त करता है जिसके कारण मेलाज्मा और ब्लैक स्कैर्स से छुटकारा मिलता है। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें कच्चे दूध की मसाज करने से स्किन को मिलने वाले कुछ अन्य फायदों के बारे में। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें