कच्चे दूध से स्किन की करें मसाज, होते हैं ये फायदे
दूध में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है और यह आपकी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी रहता है। कच्चा दूध आपकी स्किन के लिए एक प्राकृतिक टोनर और नैचुरल क्लींजर की तरह फायदा देता है। इसके अलावा यह स्किन को नमी प्रदान करने का भी कार्य करता है। दूध पूरी तरह से एक नैचुरल यौगिक है और यह हर तरह की स्किन के लिए बहुत ही सुरक्षित पाया जाता है। इससे यह तो निश्चित होता है कि आप बेफिक्र होकर दूध का प्रयोग अपनी स्किन की देखभाल के लिए कर सकते हैं। दूध आपकी त्वचा के ब्लॉक पोर्स को गहराई तक साफ कर देता है और स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है जिससे आपकी त्वचा बहुत ही मुलायम बन जाती है और एकदम जवां नजर आती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कच्चे दूध की मसाज से आपकी स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं और साथ ही यह जानकारी भी करेंगें कि कच्चे दूध की मसाज आपको कब और कितने दिन के अन्तर के साथ करनी चाहिये और इस मसाज को करने का सबसे अच्छा तरीका क्या रहता है। तो चलिये आगे की स्लाइड में करते हैं जानकारी। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें