हिंदी नुस्खे
घरेलू नुस्खे हिंदी में, होम रेमेडीज,Home Remedies In Hindi
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023
दांतों की समस्याएं
2:- दांतों की समस्याएं:-
हड्डियों की तरह ही कैल्शियम दांतों की मजबूती के लिए भी एक बहुत बड़ा कारक होता है और कैल्शियम की कमी के कारण ही अक्सर दांत कमजोर होना और दांतों में कीड़ा लगना जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन सबके अलावा कैल्शियम की कमी के कारण दांत समय से पहले गिरने लगते हैं अथवा मसूढ़ों से कमजोर होना और बीच में से टूटने की समस्याएं सामने आने लगती हैं।3:- उंगलियों और पैरों में मरोड़:-
एक तरफ कैल्शियम जहॉ हड्डियों और दांतों की मजबूती में प्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाता है वही दूसरी तरफ यह मांसपेशियों और तन्तुओं की उचित कार्यप्रणाली के लिए भी परोक्ष रूप से बहुत जरूरी तत्व होता है। कैल्शियम की कमी के कारण उंगलियों, हाथ-पैरों और मांसपेशियों में मरोड़ (क्रैम्प आना) जैसी समस्याओं को पैदा कर सकता है। इस तरह के रोगियों में बहुत सामान्य एक्टिविटी के कारण अक्सर क्रैम्प आने की समस्या पैदा हो जाया करती है।Continue Reading
शरीर में कैल्शियम कम और ज्यादा होने पर होते हैं ये लक्षण
शरीर में कैल्शियम कम और ज्यादा होने पर होते हैं ये लक्षण
शरीर में कैल्शियम की कमी के लक्षण:-
1:- हड्डियों का कमजोर होना:-
शरीर में कैल्शियम का सबसे महत्त्वपूर्ण काम हड्डियों का निर्माण करना और उनको मजबूती देना है। अगर शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है तो ऐसी अवस्था में हड्डियॉ धीरे धीरे कमजोर होने लगती हैं। ऐसी दशा में हड्डियों और जोड़ों में लगातार दर्द बना रहता है और ज्यादा कमी होने पर बार बार हड्डियॉ टूटने की समस्या भी सामने आने लगती है। महिलाओं में विशेष रूप से 40 वर्ष की आयु के बाद प्राकृतिक रूप से कैल्शियम कम होने के कारण हड्डियॉ खोखली होने लगती हैं जिसको अस्थि शुषिरता अथवा ऑस्टियोपोरोसिस का रोग कहा जाता है।Continue Reading
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
कच्चे दूध से स्किन की करें मसाज, होते हैं ये फायदे
कच्चे दूध से स्किन की करें मसाज, होते हैं ये फायदे

Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
आगे की स्लाइड पढ़ें
बुधवार, 10 नवंबर 2021
त्वचा को बनाता है एकदम मुलायम
त्वचा को बनाता है एकदम मुलायम :-
आयुर्वेद के अनुसार दूध स्किन को मृदुता प्रदान करता है और दूध में मौजूद प्राकृतिक चिकनाई स्किन को सबसे ज्यादा माफिक पड़ती है। यह ना सिर्फ त्वचा को मुलायम और स्मूद बनाती है बल्कि यह त्वचा में जरूरी नमी बनाये रखती है जो कि स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक नियमित कच्चे दूध से स्किन पर मसाज करने से बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को 70 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। कच्चा दूध सब जगह आसानी से उप्लब्ध भी होता है और बहुत कम मात्रा में लगने के कारण यह आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त खर्चा भी नही डालता है। आपने भी कभी कच्चे दूध से अपनी स्किन की मसाज की है तो हमको कमेण्ट करके जरूर बताइये।कच्चे दूध से स्किन की मसाज करने से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
अलसी से गठिया, संधिवात, जोड़ों की सूजन और यूरिक एसिड को कण्ट्रोल करने का तरीका
स्किन का ग्लो वापस लाता है
स्किन का ग्लो वापस लाता है :-
आजकल बाहर का वातावरण इतना ज्यादा प्रदुषित होने लगा है कि चेहरे को धूल के साथ साथ धुऑ भी भरपूर मात्रा में झेलना पड़ता है इसके अलावा सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग और प्राकृतिक मौसम की लगातार मार पड़ने से चेहरे और स्किन का प्राकृतिक ग्लो खोने लगा है। दोस्तों दूध के अन्दर स्किन फ्रेण्डली पोषण भरपूर पाया जाता है और यह स्किन को हेल्दी लुक देने में सक्षम होता है। नियमित चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने से स्किन का ग्लो और चमक वापिस लौटती है।स्किन हो जाती है डिटॉक्स :-
चूंकि जब हम कच्चे दूध से अपनी स्किन की मसाज करते हैं तो स्किन की गहराइयों में मौजूद ऑक्सीडेटिंग फ्री रेडीकल तत्व दूध के संयोग से न्यूट्रलाइज हो जाते हैं और दूध में मौजूद चिकनाई के कारण आसानी से त्वचा से बाहर निकल जाते हैं जिसके कारण डिटॉक्स हो जाती है। यही नही दूध स्किन में बनने वाले अतिरिक्त पिगमेंट को भी समाप्त करता है जिसके कारण मेलाज्मा और ब्लैक स्कैर्स से छुटकारा मिलता है। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें कच्चे दूध की मसाज करने से स्किन को मिलने वाले कुछ अन्य फायदों के बारे में। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
आगे की स्लाइड पढ़ें
त्वचा की देखभाल के लिए इस तरह करें कच्चे दूध का प्रयोग
त्वचा की देखभाल के लिए इस तरह करें कच्चे दूध का प्रयोग :-
दोस्तों कच्चे दूध के अन्दर चिकनाई और नमी की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। अपने चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने से पहले ताजे अथवा गुनगुने पानी के साथ कोई अच्छा हर्बल फेसवॉश प्रयोग करके अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लीजिये ताकि चेहरे पर से दिन भर की धूल और गन्दगी स्किन पर से हट सके। स्किन पूरी तरह साफ हो जाने के कारण त्वचा के रोम छिद्र भी खुल जाते हैं जिससे दूध स्किन में गहराई तक जाकर अपना कमाल दिखा सकेगा। चेहरे को धोने के बाद किसी सोफ्ट कॉटन के तौलिये आदि से चेहरे को पूरी तरह से सुखा लीजिये। इसके बाद कच्चा दूध लेकर उसमें रूई अर्थात कॉटन का फाहा डुबो दें और इस कॉटन स्वैब को अपने चेहरे पर और हथेलियो पर दबा कर हल्का हल्का सा रगड़ें ताकि दूध स्किन पर अच्छी तरह से फैल सके। इसके बाद फाहे को रखकर अपनी उंगलियों के हल्के दबाव के साथ चेहरे पर सभी जगह गोलाकार मोशन में मसाज कीजिये। लगभग पाँच से दस मिनट की मसाज पर्याप्त होती है। बीच में यदि स्किन ड्राई लगने लगे तो दूध में डूबे फाहे को दोबारा रगड़ सकते हैं। जरूरी नही कि यह मसाज केवल चेहरे पर ही की जाये बल्कि आप अपने शरीर के अन्य अंगों पर भी कच्चे दूध के साथ मसाज कर सकते हैं। आधा घंटा लगा रहने दे फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। प्रतिदिन अथवा एक या दो दिन छोड़कर अपनी सुविधा के अनुसार आप यह मसाज कर सकते हैं। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें कि इस तरह कच्चे दूध से मसाज करने से स्किन को क्या क्या फायदे मिलते हैं। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
आगे की स्लाइड पढ़ें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)